नारी - नाम है सम्मान का, या
समाज ने कोई ढोंग रचा है.
बेटी - नाम है दुलार का, या
समाज के लिए सजा है.
पत्नी - किसी पुरुष की सगी है, या
यह रिश्ता भी एक ठगी है.
माँ - ममता की परिभाषा है, या
होना इसका भी एक निराशा है.
नारी - नाम है स्वाभिमान का, या
इसका हर रिश्ता है अपमान का.
समाज ने कोई ढोंग रचा है.
बेटी - नाम है दुलार का, या
समाज के लिए सजा है.
पत्नी - किसी पुरुष की सगी है, या
यह रिश्ता भी एक ठगी है.
माँ - ममता की परिभाषा है, या
होना इसका भी एक निराशा है.
नारी - नाम है स्वाभिमान का, या
इसका हर रिश्ता है अपमान का.