नही बनना था मुझे यूँ देश की बेटी
मैं अपने माँ बाप की दुलारी अच्छी थी
तन को अपने निर्वस्त्र कराकर
लबो की अपनी हँसी मिटाकर
नही बनना था मुझे देश की बेटी
चेहरे को अपने यूँ रुंदवाकर
इज़्ज़त अपनी छिनवाकर
नही बनना था मुझे देश की बेटी
खून से लतपत शरीर को सड़क पर फिकवाकर
आत्मा को अपनी छननी करवाकर
नही बनना था मुझे देश की बेटी
माँ बाप के दिये नाम को ' निर्भया ' बनाकर
अपने अस्तितव को यूँ मिटाकर
नही बनना था मुझे देश की बेटी
अब ना जलाओ मेरे नाम की मोमबत्तियाँ
मैं अपने माँ बाप के जीवन की ज्योति अच्छी थी
नही बनना था मुझे यूँ देश की बेटी
मैं अपने माँ बाप की दुलारी अच्छी थी
मैं अपने माँ बाप की दुलारी अच्छी थी
तन को अपने निर्वस्त्र कराकर
लबो की अपनी हँसी मिटाकर
नही बनना था मुझे देश की बेटी
चेहरे को अपने यूँ रुंदवाकर
इज़्ज़त अपनी छिनवाकर
नही बनना था मुझे देश की बेटी
खून से लतपत शरीर को सड़क पर फिकवाकर
आत्मा को अपनी छननी करवाकर
नही बनना था मुझे देश की बेटी
माँ बाप के दिये नाम को ' निर्भया ' बनाकर
अपने अस्तितव को यूँ मिटाकर
नही बनना था मुझे देश की बेटी
अब ना जलाओ मेरे नाम की मोमबत्तियाँ
मैं अपने माँ बाप के जीवन की ज्योति अच्छी थी
नही बनना था मुझे यूँ देश की बेटी
मैं अपने माँ बाप की दुलारी अच्छी थी
No comments:
Post a Comment