*कामता जी आपका जन्म स्थान और जन्म तिथि क्या हैं?
मेरा जन्म १५-७-१९८९ को लखीमपुर खीरी में हुआ हैं.
*आपके शौक क्या हैं?
मुझे किताबे पढना, क्रिकेट खेलना और संगीत सुनना पसंद हैं.
*किस तरह की किताबे पढना पसंद हैं आपको?
ऐसी किताबे जो कुछ नया सिखाती हैं, जैसे- शिव खेडा की जीत आपकी.
*वर्ल्ड कप से क्या उम्मीदे हैं आपको?
कुछ कहा नहीं जा सकता, वैसे मुझे लगता हैं की इंडिया प्रबल दावेदार हैं.
*आपने अपनी पढाई के लिए पत्रकारिता को ही क्यों चुना?
मैंने इसलिए इसको चुना क्यूंकि पत्रकारिता मेरा जूनून हैं.
*जूनून, तो आप बताएँगे की किस तरह से आप अपने जूनून को इस क्षेत्र में साबित कर रहे
हैं?
मैंने अखबारों में काम किया हैं, जैसे- यूनाईटेड भारत. और मैंने मैगजीन में भी काम किया हैं. ये
मेरा जूनून ही तो हैं.
*आपके निगेटिव और पोसिटिव पॉइंट्स क्या हैं?
निगेटिव हैं की मैं सब पर आसानी से विश्वास कर लेता हूँ और पोसिटिव हैं की मैं खुद को
सिचुऐशन के हिसाब से ढाल लेता हूँ.
*अगर आपको अपने आप में कोई एक चीज़ बदलनी पड़े तो आप क्या बदलेंगे?
मैं परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल नहीं पाता, तो मैं खुद में यही बदलाव करना चाहूँगा.
*आप किसे अपना आदर्श मानते हैं?
अपने माता-पिता को.
*आपका अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानने की कोई ख़ास वजह.
वो जिस तरह कठिनाइयों में जूझते हुए आगे बढे हैं मुझे ये बात बहुत प्रभावित करती हैं यही
कारण है की मेरा माता-पिता ही मेरे आदर्श हैं.
*आपके जीवन के सपने क्या हैं?
मेरा सबसे बड़ा सपना हैं के मैं एक अच्छा टी.वी पत्रकार बनू.
*आज के समाज में पत्रकारिता भी एक व्यवसाय हो चुकी हैं तो आप किस तरह की
पत्रकारिता करना चाहेंगे व्यावसायिक या मिशन?
*बीच का रास्ता से क्या तात्पर्य हैं?
(सर खुजाते हुए) वो मैं महसूस कर पा रहा हूँ शब्दों में व्यक्त नही कर पा रहा हूँ अभी आप बस इतना ही लिखे.
*यदि आप को एक दिन के लिए देश का प्रधानमन्त्री बना दिया जाए तो सबसे पहले आप देश में व्याप्त कमियों में से किस कमी को हटाना चाहेंगे?
मैं भ्रष्टाचार हटाना चाहूँगा पूरी तरह से. न घूस दो न लो. कह सकती हैं आप,मैं काया पलट कर दूंगा ठीक वैसे ही जैसे अनिल कपूर ने नायक फिल्म में किया था.
*आप प्रधानमंत्री बन कर भ्रष्टाचार हटाने की बात कर रहे हैं और खुद पत्रकारिता में बीच
का रास्ता चुनने की बात कर रहे हैं, एक आम इंसान और एक प्रधानमन्त्री के रूप में
विचारों में इतना फेर क्यूँ?
आम इंसान की तरह जो सोचता हूँ वो बताया और एक प्रधानमन्त्री की तरह जो सोचा वो बताया
अब आप अगला प्रश्न पूछिए.
*आपको किस तरह की जीवन संगिनी चाहिए?
जिसमे सादगी हो.
*सादगी से आपका मतलब?
जो संस्कारी हो.
*संस्कारी से आपका क्या तात्पर्य हैं?
अरे मतलब जो परिवार के प्रति अपनी ज़िम्मेदारिया निभा सके.
*अगर आपकी जीवन संगिनी एक काम काजी महिला हो तो आपको कोई आपत्ति होगी?
नहीं मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी, बशर्ते की वो अपने काम के साथ साथ अपने संस्कारों को कायम
रखे. मतलब वो आफिस से आने के बाद खाना बनाये, मेरे माता पिता का ध्यान रखे और उनके
छोटे मोटे कामो को थकने होने का बहाना बना कर ना टाले.
*समाज में जो महिला उत्पीडन बढ़ रहा हैं, उसके प्रति आपका क्या नजरिया और उसको
रोकने के लिए क्या योगदान हैं आपका?
अभी तक तो मैंने कोई कदम नही उठाया हैं पर मौका मिला तो उसे रोकने की कोशिश करूँगा,
कागज और कलम की ताकत का इस्तेमाल करूँगा.
*अगर आप के सामने कुछ लड़के किसी राह चलती लड़की को छेड़ रहे हैं तो आप क्या
करेंगे?
मैं उन लडको को घृणा की नजरो से देखूंगा.
*अभी तो आपने कहा था कि आपको मौका मिलेगा तो आप रोकने कि कोशिश करेंगे?
( घबराते हुए) अरे..अरे...क्या अब आप प्रश्न के उत्तर को बदल सकती हैं.?
*आपकी कोई गर्लफ्रेंड हैं?
हाँ.
*उसका नाम, उसके बारे में कुछ बताए.
नहीं, ये मेरा निजी मामला हैं.
*अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं और आपके माता-पिता उस लड़की के लिए नहीं राज़ी होते तो आप क्या करेंगे?
मैं उस लड़की से ही शादी करूँगा चाहे भाग कर मंदिर में करू या कोर्ट में करू.
*अगर आपको इस दुनिया को कोई एक सलाह देनी हो तो वो क्या देंगे?
हर व्यक्ति को खुद में सुधार करना चाहिए, जग खुद ही सुधर जायेगा.
*अगर आपको अपने बच्चो को अपनी कोई एक खूबी देनी हो तो वो कौन सी खूबी होगी?
सोच समझ कर आगे बढ़ो और चलो.
*आपको अब तक को मिली हुई सबसे अच्छी सलाह.
मुझे सलाह मिली थी कि जिस काम के लिए मना किया जाये वो ना करो.
*आपको किन बातो पर गुस्सा आता हैं?
जब चीज़े मेरे अनुसार नहीं होती हैं,गुस्सा आता हैं.
*अगर आप कोई शेप/पेड़/जानवर होते तो कौन से होते और क्यों?
आम का पेड़ क्योंकि आम फलो का राजा होता हैं.
*अगर आप के जीवन पर फिल्म बने तो आप किस एक्टर से लीड रोल करवाना चाहेंगे?
शाहरुख़ खान.
*आपके जीवन पर कोई व्यक्ति अगर किताब लिखे तो आप उस किताब को क्या शीर्षक
देना चाहेंगे?
( सोचते हुए) मुझे समझ में नहीं आ रहा हैं.
*यदि आपको एक कमरा किसी एक चीज़ से भरा हुआ मिले तो वो कौन सी चीज़ हो
और क्यूँ?
(सर खुजाते हुए) नो कमेंट्स.
*आपकी फोटो अखबार में छप रही हो और आपको उसके ऊपर हेडलाइन देनी हो तो क्या
देंगे?
(इधर उधर देखते हुए) नहीं समझ आ रहा.
*अगर आपको काले और सफ़ेद के अलावा एक ही रंग और दिखे तो वो कौन सा रंग
देखना चाहेंगे और क्यूँ?
पिंक, क्योंकि वो प्यार को दर्शाता हैं.
*आप अपने अपोसिट सेक्स में सबसे पहले क्या देखते हैं?
आँखे.
*अगर आपको अपना नाम बदलना हो तो क्या रखेंगे और क्यूँ?
करन रखूँगा क्यूंकि मुझे पसंद हैं ये नाम.
*कोई एक बात जो लोग आपके बारे में नहीं जानते हो?
यही के मैं बहुत मजाकिया हूँ.
*अपने आपको तीन शब्दों में व्यक्त करिए.
१-आत्मविश्वासी, २- सच बोलने वाला, ३- दुसरे के झासे में आसानी से आने वाला.
*आपको अक्सर रात में सोने के एकदम पहले और सुबह उठते ही सबसे पहला क्या
विचार आता हैं?
सोने से पहले- अगले दिन क्या करना हैं ये सोचता हूँ. उठते ही इश्वर को धन्यवाद करता हूँ कि एक
और सुबह दिखाई मुझको.
*आप किस तरह की मृत्यु पाना पसंद करेंगे?
वैसे तो मैं चाहता हूँ की मैं मरू ही नहीं, और वैसे भी ये तो इश्वर के ऊपर हैं मैं क्या बताऊ?
*रैपिड फायर राउंड ( बोल्ड वर्ड कामता जी का जवाब हैं)
एप्पल जूस / ओरंज जूस
सेक्स / लव
स्वीट / सोल्टी
मूवी / पब
१ करोड़ रूपये / सच्चा प्यार
साड़ी / जींस
फेम / मनी
कामता सिंह जी से परिचय कराने और रु-ब -रु कराने के लिए आपका आभार.
ReplyDeleteसवाल जवाब बहुत ही रोचक हैं.
शुभकामनाये.
aapne padha uske liye dhanyawaad..!!
ReplyDeleteव्लाग पर पहली बार किसी का साक्षात्कार पढ़ा अच्छा लगा आपका अंदाज भी अच्छा प्रश्नों का सुन्दर तारतम्य , बधाई
ReplyDeletekamta pliz giv ur cel nmbr at 9838659380
ReplyDelete@ sunil ji ..dhanyawaad..!!
ReplyDelete@ salim ji..main aapka ye msg kamta ko fwd kr dungi.
waah bhai maan gae kamta jarur aage chal kar neta banege.
ReplyDeletekamta to famous ho gya...nbr bhi maga ja raha hai. khair aap ka interview kafi aacha hai. isme ek sujhaw dena chahuga ki yadi aap ke puche gai sawal km ho aur jawab ko aur bhi bada ke likha jay to aur acha rahta....jaise ki jansatta, india today, tahalka me interview chapte hai...
ReplyDelete@ vikas...ye "aap" kaun hai yaha par..??
ReplyDeletehmm..tere sujhaw ke liye dhanyawaad..next interview tera hi lungi jab lucknow aayega..phir batana ke kaise chepna hai blog par..hehehe..! ;P